Sawai Madhopur: राजस्थान के सबसे बड़े और प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) में बाघों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. यहां करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से लगाया गया हाईटेक सर्विलांस सिस्टम (Hi-tech Surveillance System) पिछले कई महीनों से ठप पड़ा है. इस लापरवाही के कारण न सिर्फ बाघों की निगरानी और ट्रैकिंग में भारी मुश्किलें आ रही हैं, बल्कि रिजर्व में होने वाली अवैध गतिविधियों पर भी लगाम नहीं लग पा रही है.