Heat Alert: गर्मी को देखते हुए जयपुर और बीकानेर में स्कूलों में समय बदला गया है। जयपुर जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले के प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया है। नवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों का समय यथावत रहेगा तथा परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा। #HeatAlert #SchoolTimingChange #Jaipur #Bikaner #SummerPrecautions #SchoolSafety #HeatWave #RajasthanNews #EducationDepartment #SchoolUpdate