Kota News: कोटा में सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग के लिए एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर सामने आए। एसडीआरएफ के जवान घायल बुजुर्ग को अपनी कार में लेटा कर अस्पताल तक ले गए और अस्पताल पहुंचने तक बुजुर्ग को सीपीआर देते रहे ,जिससे बुजुर्ग की धड़कनें चलती रहीं। अस्पताल पहुंचने के बाद बुजुर्ग का उपचार किया गया और बुजुर्ग की जान बच गई। मामला कोटा ग्रामीण के खतौली क्षेत्र का है जहां लाखनी गांव के पास सुनसान सड़क पर रामपुरिया गांव निवासी 55 वर्षीय सियाराम घायल हालत में पड़ा हुआ था। एक शादी समारोह से लौट रहे एसडीआरएफ के जवानों की नजर घायल पर पड़ी तो उसे अपनी कार में डाला और अस्पताल ले गए।