Sheetala Ashtami: शीतला अष्टमी पर क्यों खाया जाता है बासी खाना? जानें महिलाएं क्या करें क्या न करें

  • 21:30
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2025

Sheetala Ashtami Festival 2025: शीतला अष्टमी जिसे बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है. ये हर साल चैत्र मास के (Sheetala Ashtami Traditions And Rituals) कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. जो होली के आठ दिन बाद आती है. आमतौर पर यह पर्व मार्च या अप्रैल के महीने में पड़ता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में शीतला अष्टमी का व्रत (Sheetala Ashtami Fasting Rules) शनिवार, 22 मार्च को रखा जाएगा. यह तिथि मां शीतला की पूजा के लिए समर्पित मानी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां शीतला की पूजा (Sheetala Ashtami 2025 Date) करने से सभी तरह के रोग-दोष से मुक्ति मिलती है.

संबंधित वीडियो