SDM हनुमान राम साल 2021 RAS की परीक्षा पास की थी. जबकि इससे पहले वह लिपिक पद पर भी नौकरी कर चुके हैं. हनुमान राम बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र के धनाऊ के पास बिसरणियां गांव के रहने वाले हैं. गांव से थोड़ी दूरी पर उनकी ढाणी है. जहां हनुमान राम का परिवार रहता है. हनुमाना राम का परिवार एक किसान परिवार है और उसके पिता कोशलाराम किसानी करते थे लेकिन अब एक हादसे में सिर में चोट लगने की वजह इलाजरत हैं. SDM बनने से पहले हनुमान राम जालोर से अपनी पढ़ाई की. अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर पहले लिपिक और बाद में RAS परीक्षा पास कर SDM बने.