SDM Hanuman Ram: राजस्थान में SI परीक्षा 2021 में हुए घोटाले को लेकर बवाल मचा हुआ है. अब इस परीक्षा में हुए घोटाले में SDM हनुमाना राम बुरी तरह फंस चुके हैं. SOG ने बीते 9 अप्रैल को फतेहगढ़ पद स्थापित SDM हनुमाना राम को हिरासत में लिया था. वहीं 10 अप्रैल को कोर्ट में पेश कर SDM को रिमांड में लिया गया है.