SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक (SI Paper Leak) मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है. आरोपी सिद्धार्थ यादव (Siddharth Yadav), जो कि कनिष्ठ अभियंता है और राजेंद्र यादव का बेटा है, को गिरफ्तार किया गया है. सिद्धार्थ पर आरोप है कि उसने SI भर्ती परीक्षा में पेपर लीक किया था, और उसके पिता ने ही इस मामले में उसे मदद की थी. पहले राजेंद्र यादव की गिरफ्तारी हो चुकी थी, अब बेटे की गिरफ्तारी के बाद मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. सिद्धार्थ को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है.