SI Paper Leak: राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक का मामला एक बार फिर गरमा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक बड़ा आदेश देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग की अनुमति दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जब तक इस मामले में अंतिम फैसला नहीं आ जाता, तब तक किसी भी उम्मीदवार को ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी। जस्टिस संजय करोल और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगाई है।