Rajasthan Politics: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हनुमान बेनीवाल ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है. वहीं कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हुनमान बेनीवाल के इस कदम का परोक्ष रूप से सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि यह अच्छी बात है कि वह युवाओं की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे पास जानकारी है कि सरकार इस परीक्षा को रद्द करने की मंशा बना चुकी है.