SI भर्ती रद्द: पुलिस की दबिश मामले में Kirori ने कर दी ये बड़ी मांग

  • 15:30
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2024

राजस्थान (Rajasthan) में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के विवाद को लेकर हाल ही में एक नई घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने छात्रा मंजू शर्मा और अन्य छात्रों के घरों पर दबिश दी. इस मामले में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Minister Kirori Lal Meena) और अन्य छात्र नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की. आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी कारण के छात्रों और उनके परिवारों को परेशान किया. मंत्री मीणा ने दावा किया कि पुलिस ने गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की, जिसमें कहा गया था कि छात्र पीएम मोदी के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन करेंगे. मंत्री मीणा ने गृह राज्य मंत्री से मुलाकात कर कहा कि यह सब कुछ एक लॉबी की साजिश के तहत हो रहा है, जिसका उद्देश्य मुख्यमंत्री और उनके बीच दूरी पैदा करना है. उन्होंने इस दबिश और पुलिस कार्रवाई को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री से जल्दी फैसले की अपील की. मीणा ने यह भी कहा कि अगर ऐसे अन्य छात्रों को परेशान किया जाता है, तो वो उनकी आवाज उठाते रहेंगे.

संबंधित वीडियो