सीकर (Sikar) के श्रीमाधोपुर (Srimadhopur) के प्रीतमपुरी के बबेरा गांव में पैंथर (panther) का मूवमेंट दिखाई दिया है. पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बीते दो-तीन दिनों से इलाके में पैंथर का मूवमेंट दिखने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने पैंथर के मूवमेंट को कैमरे में कैद कर लिया है.