SIR-2026: राजस्थान में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR-2026) के तहत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 4 करोड़ गणना प्रपत्र ECI-Net पर अपलोड किए जा चुके हैं. यह उपलब्धि राजस्थान को देशभर में पहले स्थान पर बनाए रखे हुए है. देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे इस अभियान में राजस्थान अकेला ऐसा राज्य है जहां 3000 से अधिक बूथों पर 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है. कई पंचायतें भी पूर्ण डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रही हैं. BLO सम्मान अभियान भी तेजी से आगे बढ़ा है और अब 1800 से ज्यादा उत्कृष्ट बूथ लेवल ऑफिसर्स सम्मानित किए जा चुके हैं.