Doctor reattached child's severed hand: जयपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने डॉक्टरों की मेहनत, एक मां की सतर्कता और चिकित्सा विज्ञान की ताकत को फिर से साबित कर दिया. अलवर के 6 साल का मासूम जसप्रीत सिंह का हाथ घास काटने वाली मशीन से कट गया था. लेकिन SMS हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हाथ को फिर से जोड़ दिया. डॉक्टरों की टीम करीब 6 घंटे तक ऑपरेशन में जुटी रही है.