जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के आईसीयू में हुए भीषण अग्निकांड में सीकर जिले के रींगस क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी पिंटू गुर्जर की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि आग लगने पर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों को निकालने की बजाय अपनी जान बचाई। परिवार ने सरकार द्वारा घोषित 10 लाख रुपये के मुआवजे को कम बताते हुए 1 करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग की है। गांव में शोक का माहौल है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। देखिए एनडीटीवी जल की ये रिपोर्ट, पिंटू के घर से।