Fire Jaipur SMS Hospital: स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि घटना दुखद है. लेकिन सीएम रात 2.30 बजे यहां पहुंचे जिससे जाहिर है कि सरकार कितना सीरियस है. सीएम ने खुद घटना स्थल का निरीक्षण किया. मंत्री ने कहा कि मैंने निरीक्षण किया जानकारी मिली है कि शॉट सर्किट हुआ था. यह 284 बेड का ट्रामा सेंटर है. जिस वार्ड में यह घटना हुई उसमें इतनी आग नहीं थी जितना धुआं ज्यादा था. उसके बावजूद एक आईसीयू में से 11 के 11 को बचाया गया जबकि जहां यह घटना हुई वह 11 में से 5 को बचाया गया. #rajasthan #rajasthannews #breakingnews #jaipur #smshospital #rajasthanhindinews #fire #TikaramJull #gajendrasinghkhinvsar #MadanRathore