Software Engineer Harshali:32 लाख का पैकेज छोड़ साध्वी बनने जा रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर Harshali

  • 3:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2024

Rajasthan Software Engineer Harshali Kothari Sadhvi Story: राजस्थान के ब्यावर की रहने वाली 28 वर्षीय बहिन हर्षाली कोठारी सांसारिक जीवन की मोहमाया त्याग कर दीक्षा ग्रहण करने जा रही हैं. हर्षाली 32 लाख रुपए का सालाना पैकेज छोड़कर ब्यावर स्थित आचार्य राम लाल जी महाराज के सानिध्य में दीक्षा ग्रहण करेंगी. इससे पहले अजमेर के महावीर कॉलोनी में दीक्षा लेने वाली हर्षाली की बुआ के घर वरघोड़ा निकला गया. इस दौरान उनका अभिनंदन करते हुए उनका आशीर्वाद भी लिया गया.

संबंधित वीडियो