Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में ग्रेड-फर्स्ट पद पर कार्यरत महिला अधिकारी को SOG ने गिरफ्तार किया है. महिला अधिकारी ने 2018 में हुई परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के ज़रिए नकल की थी और आज वह सरकारी पद पर कार्यरत थी. जांच में सामने आया कि सरोज नामक महिला ने 2018 में ग्रेड-द्वितीय की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल की थी, जिससे वह परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी में आ गई और बाद में प्रमोशन पाकर ग्रेड-फर्स्ट अधिकारी बन गई. जब आयोग को इस घोटाले की गुप्त सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत SOG को सूचित किया. इसके बाद SOG की टीम ने सरोज से पूछताछ शुरू कर दी.