Rajasthan: जोधपुर शहर के 9वीं चौपासनी रोड पर सरदारपुरा पुलिस ने स्पा सेंटर रेड मारी. 9 विदेशी महिलाओं सहित 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 9 थाईलैंड और 3 महिलाओं और पांच युवक शामिल हैं. स्पा संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया. सरदारपुरा थाना प्रभारी एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सरदारपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9वीं चौपासनी रोड पर वन मोर स्पा सेंटर में विदेशी महिलाएं कार्य कर रही हैं. पुलिस की टीम एसीपी पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में वहां पहुंची. भगत की कोठी थाने की एसआई पदमा शर्मा पुलिस टीम के साथ स्पा सेंटर पर रेड की.