Sriganganagar Crime News: बुधवार देर रात हुए जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल श्रीगंगानगर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश कुलजीत राणा की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई. कुलजीत पर बीती रात श्रीगंगानगर में कई लोगों ने तलवार और रॉड से हमला किया था. इस हमले में कुलजीत राणा के हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे. जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान कुलजीत की मौत हो गई. कुलजीत पर हुए हमले को गैंगवार भी माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि उस पर हमला करने वाले लोग विरोधी गैंग के थे. #SriGanganagar #KuljeetRana #Gangwar #HistorySheeter #ViolentAttack #Bikaner #CrimeNews #GangRivalry #MurderCase #DeadlyAssault #BreakingNews