Sriganganagar News: नेशनल हाईवे नंबर 911 पर नई मंडी घडसाना में स्तिथ लेघा पेट्रोल पंप के पास आज मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने नेशनल हाईवे पर जा रही लगभग 200 भेड़ और भेड़ पालकों को कुचल दिया इस हादसे में 150 भेड़ो की दर्दनाक मौत होगी और वही भेड़ पालक सोहन लाल की मौत हो गई जबकि 2 अन्य भेड़पालक घायल हो गए। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।