श्रीगंगानगर में आज अलसुबह सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक युवकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास हुआ.