जयपुर (Jaipur) में इलाज के दौरान एक बच्चे के पैर को चूहे ने काट लिया था, वहीं उस बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना आईसीयू (ICU) में घटी, जब बच्चे को दर्द हुआ और कंबल हटाकर देखा गया कि पैर के अंगूठे में चूहे ने काट लिया था. अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) का कहना है कि यह बच्चे की कैंसर के कारण हुई मौत थी, लेकिन इस घटना से अस्पताल की सफाई व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भी काफी परेशानियाँ हो रही हैं.