कहानी ऑटिज्म से प्रभावित भारत के पहले मॉडल प्रणब बक्‍शी की

  • 3:12
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2024
23 साल के प्रणब बक्‍शी (Pranab Bakshi) थॉम्‍सन राइटर्स के साथ काम कर रहे हैं. प्रणब (Pranab) ने लक्‍मे इंडिया फैशन वीक में कैट वॉक किया. इसके साथ ही वह भारत के पहले मॉडल बने जिन्‍हें ऑटिज्‍म (Autism) है. वह कहते हैं कि उन्‍हें कैमरे (Camera) के सामने पोज देना पसंद है. बता दें कि ऑटिज़्म में व्‍यक्ति के तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव पड़ता है. ऑटिज्‍म व्यक्ति की बुद्धि, भावनात्मक, सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर व्यापक रूप से असर करता है.

संबंधित वीडियो