चित्तौड़गढ़ (chittorgarh) जिले के एक सरकारी स्कूल (Government school) के प्रिंसिपल और महिला शिक्षक का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनो शिक्षक गंगरार क्षेत्र के सालेरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे. हेडमास्टर अरविंद नाथ व्यास और स्कूल की ही एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हुआ था. जांच के लिए ब्लॉक स्तर से शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची. जांच टीम के स्कूल पहुंचने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्र हो गए और स्कूल के हेडमास्टर अरविंद नाथ व्यास और महिला शिक्षिका को बर्खास्त करने की मांग करने लगे. मामला बढ़ता देख गंगरार से पुलिस बुलानी पड़ी जांच करने पहुंची टीम ने ग्रामीणों और स्कूल की अन्य शिक्षकों के भी बयान दर्ज किए हैं.