Jaipur Juvenile Home: राजस्थान (Rajasthan) की जेलों, बाल सुधार गृहों (Baal Sudhar Grah) की, जो कैदियों के भागने और गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ताजा मामला, राजधानी जयपुर (Jaipur) के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके का है. जहां एक बाल सुधार गृह से मंगलवार रात आठ बजे 20 बच्चे दीवार तोड़कर भागने में कामयाब हो गए. 12 फरवरी को खिड़की काटकर जो बाल अपचारी भागे थे, उनमें लॉरेंस गैंग (Lawrence gang) का नाबालिग गुर्गा शामिल था, जो अब तक पकड़ में नहीं आया है. मंगलवार को भागने वाले लड़के उसके संपर्क में बताए जा रहे हैं. अब पुलिस (Police) के सामने चुनौती पकड़ से बाहर लॉरेंस गैंग के गुर्गे तो है ही और जेलों में बंद हार्डकोर क्रिमिनल ही नहीं बल्कि इन बाल अपचारियों को भी इनसे बचाना भी है. आज इसी पर चर्चा करेंगे NDTV के खास शो मंथन में.