Jaipur Hit End Run Case: राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक बार फिर हिट एन रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार से खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए राह चलते 4 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, गनीमत रही हादसे में राह चलते लोगों को मामूली चोट आई। हादसे के बाद भी कार सवार युवक स्टंटबाजी से बाज नहीं आए और तेज रफ्तार कार को लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का एक वीडियो (Video Viral) सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। #JaipurHitAndRun #roadaccidentnews #recklessdriving #stuntgonewrong #jaipurnews #roadsafety #justiceforvictims #rashdriving #viralvideo #HitAndRunCase