Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसका मतदान 25 नवंबर को होगा और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. हर पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इस बार 18-19 साल के 22 लाख 71 हजार 647 नए मतदाता पहली बार वोट करेंगे. हर पार्टी की नजर युवा वोटरों पर है. राजस्थान की 200 सीटों में से 130 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जहां युवा वोटर खासा प्रभाव डालने की स्थिति में हैं. धौलपुर विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा युवा मतदाता हैं. धौलपुर में 55 फीसदी से ज्यादा वोटर कांग्रेस से अशोक गहलोत युवाओं के लिए अपनी योजनाएं गिना रहे हैं. बीजेपी भी हर सीट पर पन्ना प्रमुख के जरिए युवा मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिशों में लगी हुई है. आज हम इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं कि राजस्थान का युवा इस बार किस पार्टी को वोट करेगा. युवाओं के लिए बेरोजगारी, आरक्षण या कोई और है इस बार सबसे बड़ा मुद्दा?