Bundi Tourism News: देशी-विदेशी सैलानियों और शहरवासियों के लिए जैतसागर झील में बोटिंग शुरू की गई है. जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने नौका विहार कर इस सुविधा का शुभारंभ किया. इस दौरान फ्रांस, इजरायल और जर्मनी से बूंदी घूमने आए विदेशी सैलानियों ने भी पहली बार शुरू हुई बोटिंग का लुत्फ उठाया. कुछ दिनों पहले NDTV ने झील की बदहाली को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई थी. उसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और घाटों सहित झील में मौजूद कमल झड़ की मजदूरों को लगाकर साफ सफाई शुरू करवा दी है. ड्रोन से लिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि झील में सफाई और चलती बोटिंग अपने आप में खूबसूरत लग रही है.