Supreme Court ने Congress नेता, मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर समेत 10 अफसरों को जारी किये नोटिस

  • 2:04
  • प्रकाशित: फ़रवरी 18, 2025

Bhanwar Jitendra Singh: सुप्रीम कोर्ट ने सरिस्का बर्ड सेंचुरी क्षेत्र में होटल खोने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है. राजस्थान के मुख्य सचिव, पर्यटन विभाग के शासन सचिव, आबकारी आयुक्त, जिला कलक्टर सहित कुल 10 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस एसएलपी पर जारी किए गए हैं, जिनकी सुनवाई के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए नोटिस जारी किया है. #BhanwarJitendraSingh #SariskaBirdSanctuary #HotelCase #SupremeCourt #RajasthanGovernment #WildlifeSanctuary #IllegalConstruction #CourtHearing #Conservation #EnvironmentalLaw #SariskaNationalPark #RajasthanNews #IndiaNews #Hotel #Wildlife #Environment #Law #India #Rajasthan #SupremeCourtNotice

संबंधित वीडियो