श्रीकरणपुर विधासभा सीट (Sri Karanpur Election) पर भाजपा प्रत्याशी और राजस्थान मंत्रिमंडल में शामिल सुरेंद्रपाल टीटी (Surender Pal Singh TT) चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी को 11,261 मतों से हराया. करणपुर चुनाव हारने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.