Tanot Mata Temple:ये Miraculous Temple जहां Mysterious तरीके से हवा में लटके हैं खंभे!| Jodhpur

  • 6:43
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2025

Tanot Mata Temple: राजस्थान की धार्मिक राजधानी जोधपुर अपने ऐतिहासिक किले और. महलों के साथ ही धार्मिक स्थलों के लिए भी मशहूर है. जोधपुर में ऐसे कई मंदिर हैं जो लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र हैं. इन्हीं मंदिरों में एक मंदिर है तनोट माता का मंदिर. जिसे जैसलमेर के तनोट माता के मंदिर की तर्ज पर 1971 में बनाया गया था. ये मंदिर काफी अनोखा है. साथ ही लोगों की तनोट माता के प्रति गहरी श्रद्धा भी है. क्या है इस मंदिर की खासियत और कैसे चमत्कारी है ये मंदिर देखिए हमारी इस रिपोर्ट में.  

संबंधित वीडियो