Transfers in Rajasthan: राजस्थान में सरकार ने हाल ही में बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए हैं. IAS -IPS से लेकर दुसरे प्रशासनिक और महकमे में ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं. अब इसे लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. इस मामले में लाडनूं से कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर (Congress MLA Mukesh Bhakar) ने ट्रांसफर पॉलिसी में सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर टारगेट करते हुए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. #RajasthanTransfers #IASIPSTransfers #MukeshBhakar #CongressMLA #TransferPolicy #RajasthanPolitics #AdministrativeChanges #Controversy #BreakingNews