Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुओं के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि बच्चों में अनुशासन और संस्कार भी भरते हैं। मुख्यमंत्री ने गुरु को समाज के उत्थान का आधार बताया और कहा कि एक अच्छा शिक्षक 1000 लाइब्रेरी के बराबर होता है। इस अवसर पर 'स्टेट ओपन स्कूल की ऑन डिमांड परीक्षा' और सरकारी स्कूलों के लिए 'प्रखर 2.0' कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। देखें शिक्षकों के सम्मान में आयोजित इस भव्य समारोह की खास झलकियां।