Jodhpur News: देश में सड़क दुर्घटना के हर साल लाखों लोग अपनी जान गवाते है । कई बार सफर करने वालों की गलती तो कभी ट्रैफिक के कारण दुर्घटना होती है । राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर यहाँ पर एक चौराहा है जो गुजरते हुए । वक्त के साथ दुर्घटना का हटस्पॉट बनता जा रहा है । बासनी स्थित मंडी मोड़ चौराहे पर हर रोज दस से पंद्रह दुर्घटनाएँ होती है । आखिर कैसे इस मोड़ को हटस्पॉट बनने से रोका जा सकता है आम लोग और प्रशासन की क्या जिम्मेदारी होनी चाहिए देखिए इस रिपोर्ट में । #jodhpurnews #rajasthan #latestnews #viralvideos #roadaccdient