राजस्थान (Rajasthan) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच ईआरसीपी परियोजना (ERCP Project) लागू करने को लेकर आखिरकार दिल्ली में एमओयू पर दस्तखत हो गए हैं...रविवार देर शाम सीएम भजनलाल शर्मा और एमपी के सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में एमओयू किया..यानी वर्षों से लटकी आ रही परियोजना ने अब मूर्त रूप लिया है। ये परियोजना वाकई महत्वाकांक्षी और बहुत बड़ी है। सरकार का कहना है कि इससे अब राजस्थान को पेयजल के साथ-साथ खेती का भी पानी मिलेगा। साथ में औद्योगिक विकास और पर्यटन को भी तेजी मिलेगी। प्रोजेक्ट में राजस्थान और एमपी के 13-13 जिले शामिल किए गए हैं।