बूंदी (Bundi) के ऐतिहासिक दरवाजे इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहाते जा रहे हैं. करीब शहर में 1 दर्जन से अधिक दरवाजे ऐतिहासिक दरवाजे हैं, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और कुछ दरवाजे तो ऐसे हैं जो हादसों को न्योता दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन दरवाजों की देखरेख करने वाला पर्यटन विभाग बजट के अभाव में इन दरवाजों की देखरेख नहीं कर पा रहा है और यह दरवाजे अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं.