Utkarsh Coaching Institue Case: जयपुर(Jaipur) स्थित उत्कर्ष कोचिंग में स्टूडेंट्स(Students) के बेहोशी की वजह तलाशने में जुटी प्रशासन की टीम की एक नई थ्योरी सामने आई है. अधिकारी बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि सीवर लाइन की गंध कोचिंग तक नहीं पहुंच सकती.