Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) नगर निगम ने उत्कर्ष कोचिंग संस्थान (Utkarsh Coaching Institute) की बिल्डिंग को गैस लीक मामले की जांच पूरी होने तक सील कर दिया है. नगर निगम ने यह फैसला सोमवार सुबह फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के साथ बिल्डिंग की शुरुआती जांच के बाद लिया है. अब नगर निगम की टीम यह जांच करेगी कि कोचिंग संस्थान ने किन नियमों की अवहेलना की है. वहीं FSL की टीम यह जांच करेगी कि आखिर वह कौन सी गैस थी, जिसकी वजह से बच्चे बेहोश हुए, और वो गैस कहां से आई?