Kota Dog Bite Case: कुत्तों ने Collectorate में मचाया उत्पात; Naib Tehsildar समेत 30 लोगों को काटा

  • 4:15
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2026

Kota Dog Bite Case: शिक्षा नगरी कोटा में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है. शहर के नयापुरा इलाके में रविवार सुबह दो खूंखार कुत्तों ने एक के बाद एक करीब 30 से अधिक राहगीरों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. इस डॉग बाइट में आम लोगों के साथ-साथ कलेक्ट्री में तैनात सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी आ गए. #kota #dogbitecase #rajasthan #latestnews

संबंधित वीडियो