Rajasthan News: जनरल सगत सिंह राठौड़...यह सिर्फ एक नाम नहीं...बल्कि भारत की शौर्यगाथा है...वो सेनानायक जिनकी रणनीति, साहस और तेज निर्णय क्षमता से पाकिस्तान...चीन और पुर्तगाल तक कांप उठे थे...भारतीय सेना में जनरल सगत सिंह का वही स्थान माना जाता है...जो अमेरिकी सेना में जनरल पैटन और जर्मन सेना में रोमेल का रहा है...क्या है इनकी शौर्यगाथा...देखिए हमारी इस रिपोर्ट में...