Baba Bageshwar की कथा में उमड़ा सैलाब, क्या बोले लोग? Kota News | Rajasthan Top News | Latest News

  • 3:28
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2026

Rajasthan Top News: राजस्थान के कोटा जिला रामगंज मंडी में इतिहास रचा गया है...6 लाख से ज़्यादा लोगो ने एक साथ बैठ कर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से राम कथा सुनी...श्री राम गोमाता महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा.. जिसने इस कथा को ऐतिहासिक बना दिया...हजारों श्रद्धालु, अनुशासित व्यवस्थाएं और आस्था से भरा वातावरण रहा...इस कथा से लौटते वक्त श्रद्धालु सिर्फ प्रसाद नहीं,बल्कि एक संकल्प लेकर लौटे...वो था 'एक परिवार, एक गो सेवा'... आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के माध्यम से संस्कृति, सेवा और समाज को जोड़ने का संदेश दिया... रामगंजमंडी की ये कथा,आस्था का उत्सव,सेवा का संकल्प, पर्यावरण की जिम्मेदारी तय करके संपन्न हुई...ये सिर्फ कथा नहीं, एक आंदोलन है ,जो समाज को जोड़ रहा है... #rajasthannews #bageshwarkatha #bababageshwar #kotanews #madandilawar #latestnews

संबंधित वीडियो