Jhunjhunu में कड़ाके की ठंड ने ली 20 बछड़ों की जान, गांव में पसरा सन्नाटा! Rajasthan Weather

  • 5:38
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2026

Kehtri News: राजस्थान में इन दिनों पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड न केवल इंसानों के लिए, बल्कि बेजुबान जानवरों के लिए भी काल बन गई है. ताजा मामला खेतड़ी उपखंड की मांदरी ग्राम पंचायत के ककराय जोहड़ गांव का है, जहां भीषण शीतलहर के चलते खुले में रात गुजार रहे 20 छोटे बछड़ों की दर्दनाक मौत हो गई. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गौवंश की मृत्यु से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है. #rajasthannews #rajasthan #breakingnews #weatheralert #weather #cow #winter #coldwave

संबंधित वीडियो