Cyber Thug का मायाजाल, 'Mule Account' का सहारा, कैसे बचें लोग?

  • 27:08
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2025

Rajasthan Cyber Crime News: राजस्थान में पालि जिले के सोजत सिटी थाने में युवक को ऑन लाइन गेम में उलझा कर ट्रेडर से करीब डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके परिचित से 6 लोगों ने ऑन लाइन 'केसिनो फन गेम' मोबाइल से खेलने के लिए झांसे में लिया. इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल पर अलग-अलग लिंक भेजकर डेढ़ करोड़ रुपए हड़प लिए. #cybercrime #cyberthug #cybersecurity #cyberthreats #rajasthannews #rajasthanpolice #rajasthancybercrime #muleaccount #sabsebadamudda

संबंधित वीडियो