RAS Pre Exam 2024: राजस्थान के 41 जिलों में 2 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर्स पर RAS की प्री परीक्षा आयोजित की गई है. इस दौरान झुंझुनूं के एक परीक्षा केंद्र पर आरएएस प्री परीक्षा (RAS Pre Exam 2024) का पेपर का लिफाफा खुला होने के कारण हंगामा मच गया. #rasexam #ras #rascutoff #rajasthannews #education #students #exampreparation #rasupdate #latestnews