सिरोही (Sirohi) जिले के नागाडी स्थित आमलारी गाँव में एक साथ करीब 15 बंदरों की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों को पहले एक दो बंदर मरे हुए दिखाई दिए, इसके बाद समाजसेवीयों की सहायता से 15 बंदरों को ढूंढकर उसे दफनाया गया। 15 बंदरों की मौत की खबर फैली तो ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हुई और आसपास बंदरों को ढूंढने का काम शुरू किया। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा टीम को भी इसकी सूचना दी.