Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) प्रचार में दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक मैदान में तूफानी दौरे कर रहे हैं. महज 2 दिन बाद चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 25 नवंबर को एक ही फेज में मतदान है और 3 दिसंबर को परिणाम आ जाएंगे. लेकिन राजस्थान में 59 सीटें ऐसी हैं जहां कांटे का मुकाबला होने जा रहा ह. ये ऐसी सीटे हैं जहां पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में जीत का अंतर यानी मार्जिन ऑफ विनिबिलिटी महज 5 फीसदी से भी कम रहा है. इनमें से भी 35 सीटों पर 2.5 फीसदी से कम जीत का अंतर कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहा है. जबकि 24 सीटों पर यह अंतर 2.5 से 5 फीसदी के दरम्यान रहा है. इन सीटों पर टफ फाइट होने जा रही है. ये सीटें तय करेंगी कि सरकार किसकी बनने जा रही है.