बाड़मेर (Barmer) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण लेने से शिक्षक ट्रेनर्स ने मना कर दिया है. ये शिक्षक फर्स्ट ग्रेड के कार्मिक हैं जो चुनाव के लिए जाने वाली पार्टियों को प्रशिक्षण देते हैं लेकिन इन लोगों का कहना है कि 2018 से अब तक इन्हें कोई वेतन भत्ते नहीं मिले हैं जिसके बाद आज इन MT यानी मास्टर ट्रेनर्स (Master Trainers) ने वेतन भत्ते देने की मांग को लेकर प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) के बाहर धरने पर बैठ गए इन लोगों का कहना है कि जब तक इन्हें उचित आश्वासन नहीं मिलता तब तक ये लोग प्रशिक्षण में शामिल नहीं होंगे.