राजस्थान में अब 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे. सरकार ने तबादलों के बैन से हटाई अवधि को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. तबादलों के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन था लेकिन सीएम की मंजूरी के बाद तबादलों से छूट की अवधि को बढ़ाया गया है. इसी के साथ बीते दिन प्रदेश में राजस्थान रोडवेज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग और IT विभाग में बड़ी संख्या में तबादलों की सूची जारी की गई है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में 38 विकास अधिकारियों की तबादला सूची ज़ारी की गई है. वहीं IT विभाग में 235 सहायक प्रोग्रामर और राजस्थान रोडवेज में 44 मुख्य प्रबंधकों के तबादले किए गए हैं. गुरूवार को भी अलग-अलग विभाग के करीब एक हजार अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर हुए थे. `