राजस्थान की ये दो बेटियां World Wushu Championship में करेंगी नाम रौशन

  • 1:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Kota News: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती अपने लक्ष्य के लिए जुनून के साथ आगे बढ़ाने वालों के लिये कामयाबी भी साथ आकर खड़ी हो जाती है फिर बात बेटियों (Daughters) की हो तो क्या कहना. कोच अशोक गौतम ने बताया कि दिव्यांशी 2022 में भी इंडोनेशिया में आयोजित 8वीं वर्ल्ड वूशु चैंपियनशिप (World Wushu championship) में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. प्रियांशी की प्रथम जूनियर वूशु अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है, इससे पहले सब जूनियर में लगातर 4 बार नेशनल में स्वर्ण पदक विजेता है.

संबंधित वीडियो