कैद‍ियों को गर्लफ्रेंड से म‍िलवाने ले जाते थे होटल, खुली पोल

Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल से फरार होने की साजिश रच रहे 4 बंदियों और उनकी मदद करने वाले 5 पुलिसकर्मियों सहित 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैदियों की मदद के आरोप में पुलिसकर्मी सुरेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, अमित और विकास को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल जेल में बंद चार कुख्यात कैदियों ने अस्पताल में इलाज के बहाने पहले जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती होने की योजना बनाई, फिर वहीं से होटल में VIP ट्रीटमेंट लेने और महिला मित्रों से मिलने के बहाने बाहर निकलकर फरार होने की प्लानिंग कर रखी थी. #JaipurCentralJail #PrisonBreakPlot #PoliceArrest #CorruptCops #CrimeNews #JailSecurityBreach #NotoriousInmates #PoliceSuspension #CrimeFoiled #JaipurPoliceAction

संबंधित वीडियो